जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. यह कुलगाम जिले की घटना बताई जा रही है. सुरक्षा बलों को यहां निपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसे बाद तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अभी मारे गए आतंकियों की पहचान उजागर नहीं की गई है.
#NiporaKulgamEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/omjdWHiD76
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 13, 2020
इससे पहले 10 जून को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया था. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान में बीते कुछ समय के दौरान काफी तेजी आई है. उधर, बीते दो महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. इस अवधि में हुए आतंकी हमलों में कम से कम 30 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. वहीं, सुरक्षा बलों ने 54 आतंकियों को मार गिराया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें