मध्य प्रदेश में किराए की जमीन पर खेती कर रहे एक किसान दंपत्ति के साथ पुलिस की मारपीट पर चौतरफा आक्रोश है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना से जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.’
हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/egGjgY5Awm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020
बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस घटना की आलोचना की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बीजेपी और इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए.’
यह मध्य प्रदेश के गुना जिले की घटना है. बताया जाता है कि यहां पुलिस एक जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी. इस पर खेती कर रहे राजकुमार नाम के एक किसान ने उससे कहा कि उसने फसल के लिए लिए दो लाख रू का लोन लिया है इसलिए उसे फसल काटने तक की मोहलत दी जाए. पुलिस नहीं मानी और उसने खेत में जेसीबी चला दिया. इसके बाद किसान और उसकी पत्नी ने खेत में ही कीटनाशक पी लिया. पुलिसकर्मी पति-पत्नी को अस्पताल ले जाने लगे. पुलिस का कहना है कि इसी दौरान राजकुमार के भाई ने एक महिला पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया. बताया जा रहा है कि इसके बाद बात बढ़ गई और पुलिसकर्मियों ने किसान को पीटना शुरू कर दिया. उसे बचाने आई उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा गया. वीडियो में इस दंपत्ति के बच्चे भी रोते और चिल्लाते दिख रहे हैं लेकिन, प्रशासन और पुलिस को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा.
पति और पत्नी फिलहाल अस्पताल में हैं. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुना के डीएम और एसपी को हटा दिया है. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की घोषणा भी की है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.