राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच पड़ताल जारी है. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम शुक्रवार शाम मानेसर पहुंची जहां आईटीसी ग्रैंड होटल में सचिन पायलट गुट के 18 विधायक ठहरे हुए हैं. हरियाणा पुलिस ने एसओजी की टीम को डेढ़ घन्टे तक होटल के बाहर रोके रखने के बाद अंदर जाने दिया है. खबरों के मुताबिक एसओजी की टीम पायलट गुट के विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने मानेसर पहुंची है.

इन दोनों विधायकों के ऑडियो टेप कल एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जारी किए थे. उनका दावा था कि इनमें भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा जनमत के अपहरण की कोशिश की जा रही है. इसके बाद पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में दो एफआईआर दर्ज करवाई थीं. कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने भंवरलाल शर्मा सहित अपने दो विधायकों को पार्टी से निलंबित किए जाने की घोषणा भी की थी.

बीते बुधवार को सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को पार्टी व्हिप के उल्लंघन के मामले में विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस जारी किया गया था. नोटिस पर प्रस्तावित कार्रवाई को आज राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार तक बढ़ा दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी.