राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल के सामने बहुमत होने का दावा किया. अशोक गहलोत ने दावा किया कि उन्हें 102 विधायकों का समर्थन हासिल है. खबरों के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल कलराज मिश्र को समर्थन देने वाले 102 विधायकों की सूची भी सौंपी है.

हालांकि, अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट ही बताया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी.’

अगर राजस्थान विधानसभा के समीकरण देखें तो विधानसभा अध्यक्ष को मिलाकर कांग्रेस के 100 विधायक अशोक गहलोत गुट के पास हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायक भी आज अशोक गहलोत के समर्थन में जयपुर के उस होटल में पहुंच गए, जहां अन्य विधायकों को रखा गया है. इसके बाद गहलोत के समर्थक विधायकों का आंकड़ा 102 पहुंच गया है. 200 सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन के लिए 101 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है.

इस समय सचिन पायलट खेमे में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. पायलट के साथ तीन निर्दलीय और एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का विधायक भी है. इस तरह सचिन पायलट के खेमे में कुल मिलाकर 23 विधायक हो जाते हैं. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुल 72 विधायक हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायक हैं. यानी भाजपा गठबंधन के पास कुल 75 विधायक हैं.