भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या का तूफानी रूप से बढ़ना जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के म बीते 24 घंटे में इस महामारी के रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 681 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक इस कोरोना वायरस संक्रमण 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी ले चुका है.

हालांकि दूसरी तरफ देश में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कुल 11 लाख 18 हजार 43 मामलों में से सात लाख 87 ऐसे हैं जिनमें मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने वालों की दर के साथ-साथ इस महामारी के मामले में मृत्यु दर भी लगातार कम हो रही है. फिलहाल यह दर 2.49 तक आ चुकी है और भारत इस मामले में दुनिया के कुछ शीर्ष देशों में शुमार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह पहली बार है जब देश में यह दर 2.5 फीसदी के नीचे आ गई है. मई के पहले पखवाड़े में यह 3.2 फीसदी के करीब थी. मंत्रालय ने इस कमी की वजह इस महामारी के लगातार बेहतर हो रहे प्रबंधन को बताया है जिसमें टेस्टिंग बढ़ाने से लेकर केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय जैसे कई पहलू शामिल हैं.