इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 क्रिकेट विश्वकप स्थगित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है. खबरों के मुताबिक अब टी20 विश्वकप का आयोजन अगले साल किया जाएगा.
कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस विश्व टूर्नामेंट पर पहले से ही खतरे के बादल मंडरा रहे थे. बीते दो महीनों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्वकप के आयोजन पर चिंता जता रहा था. उसने आखिरी फैसला अपनी सरकार पर छोड़ दिया था. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि उनका देश विश्वकप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकता है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा?
BREAKING: The 2020 @T20WorldCup has been postponed.
— ICC (@ICC) July 20, 2020
DETAILS 👇 https://t.co/O8pZAjwf9R pic.twitter.com/ZGF5pKxS7n
टी-20 क्रिकेट विश्वकप स्थगित होने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया है. पिछले दिनों बीसीसीआई से जुड़े कुछ सूत्रों ने मीडिया को बताया था आईपीएल सीजन-13 का आयोजन 26 सितंबर से आठ नवंबर के बीच कराया जा सकता है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला टी-20 विश्वकप पर आईसीसी का निर्णय आने के बाद लिया जाएगा. सूत्रों के ही हवाले से यह खबर भी आयी थी कि इस साल आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा सकता है. श्रीलंका और यूएई पहले ही बीसीसीआई के सामने टूर्नामेंट की मेजबानी का प्रस्ताव रख चुके हैं.
अब तक दो बार आईपीएल को भारत से बाहर आयोजित किया गया है. 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. इसके बाद 2014 के आम चुनाव के समय भी आईपीएल के पहले दो हफ्ते की मेजबानी यूएई ने की थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.