देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दिनों दिन होती तेज रफ्तार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश. इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है.’
कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।
इससे पहले भी राहुल गांधी कोरोना वायरस संकट से निपटने की रणनीति को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाते रहे हैं. हाल में उनका कहना था कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है और जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है. इससे पहले उन्होंने सरकार पर समय से न चेतने का आरोप लगाया था. उधर, सत्ताधारी भाजपा उनके आरोपों को खारिज करती रही है. कुछ समय पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को इन मुद्दों की समझ नहीं है इसलिए वे लोगों को भ्रमित करने वाले बयान देते रहते हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 11 लाख के पार जा चुका है जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 27 हजार से ज्यादा हो चुकी है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.