अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैट उम्मीदवार और डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंदी जो बिडेन ने देश में रह रहे मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को एक ऑनलाइन समिट में हिस्सा लेते हुए उन्होंने अमेरिका में रहने वाले मुसलमानों से अपील की कि वे डोनाल्ड ट्रंप को हराने में बिडेन की मदद करें. यह समिट अमेरिका में मुस्लिम नागरिकों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था इम्गेज एक्शन द्वारा आयोजित की गई थी.
समिट में बोलते हुए जो बिडेन का कहना था कि ‘मैं आपका वोट सिर्फ इसलिए नहीं चाहता कि वे (डोनाल्ड ट्रंप) प्रेसिडेंट बनने के लायक नहीं हैं. बल्कि मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि आपकी आवाज भी उन फैसलों का हिस्सा बने जिनके आधार पर हमें देश को फिर से बनाना है.’ इसके साथ ही बिडेन ट्रंप सरकार के उस फैसले को पलटने का वादा एक बार फिर दोहराया जो मुस्लिम देशों से आने वाले यात्रियों को प्रतिबंधित करता है. जो बिडेन ने इस नीति को ‘नीचता’ बताया है.
अमेरिका में नवंबर में आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐतिहासिक रूप से देखें तो यह पहली बार है कि डेमोक्रैटिक पार्टी के किसी सदस्य ने इतना खुलकर मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन किया है या मुस्लिम समूह के साथ सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए हैं. हालांकि इससे पहले बराक ओबामा ने मिस्र की राजधानी काइरो (अल-काहिरा) की यात्रा की थी लेकिन राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर तो दूर, पद प रहते हुए उन्होंने कभी किसी मस्जिद में प्रवेश नहीं किया था. बाद में, साल 2016 में ट्रंप प्रशासन द्वारा मुसलमानों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वे बाल्टीमोर की मस्जिद में गए थे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.