विकिलीक्स ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने कहा है कि एनएसए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की जासूसी करता रहा है. उनके मुताबिक एनएसए ने 2008 में बान की मून और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच हुई एक बैठक की जासूसी की थी. इस बैठक में मर्केल और मून कोपेनहेगन जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे. असांजे ने इस बैठक से जुड़े दस्तावेज जारी करते हुए सबूत के तौर पर इन नेताओं के बीच हुई बातचीत का भी जिक्र किया है. विकिलीक्स के अनुसार एनएसए ने इसके अलावा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी और एजेंला मर्केल की अलग-अलग जासूसी भी की है.
विकिलीक्स के मुताबिक अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इटली के पूर्व पीएम बर्लुस्कोनी  के बीच हुई उस बातचीत पर भी नजर रखी थी जिसमें इजरायली प्रधानमंत्री ने बर्लुस्कोनी से ओबामा सरकार के साथ संबंधों को अच्छा बनाने के लिए उनसे मदद की अपील की थी. ये खुलासे करने के बाद असांजे ने यह भी कहा है कि अभी तक अमेरिका केवल अंतर्राष्ट्रीय नेताओं की जासूसी करता था, लेकिन अब यह साफ होने के बाद कि उसने यूएन महासचिव की भी जासूसी की है तो वह इस खुलासे पर यूएन की प्रतिक्रिया देखना चाहते हैं.
नेपाल में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, क्रू मेंबर समेत सभी 23 यात्रियों की मौत
नेपाल में बुधवार सुबह एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस दुर्घटना में विमान के तीन क्रू मेंबर समेत सभी 23 यात्रियों की मौत हो गई है. काठमांडू एयरपोर्ट के अधिकारी योगेंद्र कुंवर ने बताया कि तारा एयरलाइंस का यह विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था. योगेंद्र के मुताबिक दृश्यता कम होने के कारण विमान अपना रास्ता भटक गया और कंट्रोल रूम से इसका सम्पर्क भी टूट गया. उनके मुताबिक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दो घंटों तक भटकता रहा. दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलवा जोमसोम के निकट म्यागदी क्षेत्र में मिला है. नेपाली समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स के अनुसार विमान में चीन और कुवैत के दो विदेशी नागरिक भी सवार थे.
फिजी में आए चक्रवात में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हुई
पिछले हफ्ते फिजी में आए भीषण चक्रवात ‘विंस्टन’ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. प्रशांत महासागरीय देश में आया यह अब तक का सर्वाधिक भीषण चक्रवात है. हालांकि संकट से घिरे फिजी की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं. न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह चक्रवात के कारण तबाह हुए फिजी के दूरदराज के इलाकों के लिए राहत दल के साथ दो नौसैनिक जहाज भेजेगा. उधर, रेडक्रॉस ने कहा है कि तूफान के बाद फैली महामारी और रोगों की वजह से मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है. बता दें कि बीते शनिवार को फिजी में उष्णकटिंबधीय चक्रवात विंस्टन आया था.
एफबीआई-ऐपल टकराव : बिल गेट्स ने ऐपल की आलोचना की
फेसबुक, ट्विटर और गूगल से अलग माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने ऐपल और एफबीआई की जंग में ऐपल की आलोचना की है. गेट्स ने एफबीआइ को सही ठहराते हुए कहा है कि आतंकी गतिविधियों की जांच में तकनीकी कंपनियों को सरकार का साथ देना चाहिए. उनका कहना था, ‘यह एक अलग मामला है. इसमें सरकार आपकी मदद से आतंकी की सूचना हासिल करना चाहती है. वह आपसे कोई सामान्य नियम बदलने को नहीं कह रही है. वह केवल एक खास मामले में ऐसा करने को कह रही है.' माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल गेट्स ने कहा कि ऐपल को इस मामले को खत्म करते हुए एफबीआई की बात मान लेनी चाहिए. बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने ऐपल से कहा था कि वह कैलिफ़ोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में आतंकी हमले में मारे गए आतंकी के आईफ़ोन का सुरक्षा सॉफ्टवेयर अनलॉक कर दे. लेकिन ऐपल ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि ऐसा करने के लिए उसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम बनाना पड़ेगा जो उस सीरीज के अन्य आईफोन उपभोक्ताओं की निजता के लिए खतरा बन सकता है.