नेपाल में आए भयानक भूकंप से उत्तर भारत में भी बड़ा नुकसान हुआ है. रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता के इस भूकंप से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में भी तेज झटके महसूस किए गए. खबर लिखे जाने तक इन इलाकों से कुल 37 लोगों की मौत की खबर है. बिहार में 25, उत्तर प्रदेश में नौ और पश्चिम बंगाल में तीन मौतें हुई हैं. दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. बिहार में पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और दरभंगा में काफी नुकसान हुआ है. प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं. भूकंप का पहला झटका सुबह करीब 11 बजकर 56 मिनट पर आया और उसके करीब 35 मिनट बाद एक और तेज झटका महसूस किया गया. दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक सरकार ने आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भूंकप के बाद के हालात पर चर्चा की है. भारत ने नेपाल को भी हरमुमकिन मदद का भरोसा दिलाया है.
इंडिया नहीं, सिर्फ भारत होगा देश का नाम ?
'क्या देश का नाम इंडिया न हो कर सिर्फ भारत होना चाहिए?' देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्र तथा राज्य सरकारों से यह सवाल पूछा है. देश का नाम भारत करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने  उनको (केंद्र तथा राज्य सरकारों ) नोटिस भेज कर जवाब मांगा है.  महाराष्ट्र निवासी निरंजन भटवाल द्वारा दायर की गई इस याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू और जस्टिस अरुण मिश्रा की अदालत में हुई. निरंजन भटवाल ने याचिका में कहा है कि संविधान सभा ने देश का नाम भारत, हिंदुस्तान, हिंद और भारत भूमि या भारत वर्ष रखने का सुझाव दिया था. इसके अलावा याचिका में कह भी कहा गया है कि देश का नाम इंडिया नहीं होना चाहिए. इसको लेकर दलील दी गई है कि केवल संविधान के अनुच्छेद एक में ही 'इंडिया' शब्द का उल्लेख किया गया था और वह भी एक संदर्भ के तौर पर ही था.  याचिका में सवाल उठाया गया है कि जब इस देश का नाम इंडिया रखने को लेकर कोई लिखित दस्तावेज नहीं है तो फिर यह नाम कैसे पड़ा. भटवाल की मांग है कि केवल सरकारी ही नहीं बल्कि गैर सरकारी संगठनों को भी अपने सभी आधिकारिक और अनाधिकारिक उद्देश्यों के लिए ‘भारत’ शब्द इस्तेमाल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना की हार
चीन के वुहान में चल  रही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा. महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त जू यिंग तेई ने प्रथम वरीयता प्राप्त साइना को 55 मिनट में 16-21, 21-13, 21-18 से हरा दिया. भारतीय स्टार साइना ने पहले सेट में 7-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेट अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद साइना पर हावी होते हुए तेई ने दूसरा और तीसरा सेट जीतकर मैच का परिणाम अपने पक्ष में कर लिया. एक और भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु के क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद प्रतियोगिता में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है.